Pages

Sunday, August 1, 2010

प्लास्टिक बैग्स पर बैन ??







पिछले कुछ दिनों में कई सरकारों ने प्लास्टिक बैग्स पर या तो प्रतिबन्ध लगाया है या फिर उनकी थिकनेस को लेकर कोई न कोई पेंच फंसाया है। सवाल यह है की क्या एसा करना उचित है ?? और क्या सरकार के पास यही एक विकल्प है ???



दुनिया भर में कुल प्लास्टिक कंजप्सन का प्लास्टिक बैग्स सिर्फ ८ से ९ % ही है। क्या बाकी ९० % प्लास्टिक पोल्युसन फ्री है ??



कुल वेस्ट का प्लास्टिक बैग्स सिर्फ ७ % है । मुझे इस बात से कत्तई इंकार नहि की प्लास्टिक बैग्स आज दुसरे अन्य समस्यायों के साथ परियावरण के लिए समस्या बने हुए है। लेकिन इनकी वजह से जो सुविधा है उसका कोई ठोस विकल्प हमारे पास है क्या ??? प्लास्टिक से सस्ता, टिकाऊ, और सुविधाजनक ??? अगर नहि, तो इस तरह के बैन कभी भी सफल नहि होंगे।



मेरा मानना है की सरकारों को नए ज़माने के बायो एडीटीव्स को प्रयोग में लाना अनिवार्य कर देना चहिये। इससे प्लास्टिक बैग्स लिमिटेड टाइम में सड़ जाएँगे और हमें प्रियावारानिये चिंता का हल मिल जायेगा।



लगभग सभी विकसित देश इसी दिशा में जा रहे है । किन्तु इसके लिए जरुरी है की हमारे नेता लोगों को इसकी जानकारी हो, जोकि शायद ही होगी।